
मिसेज केजरीवाल से बोलीं बांसुरी स्वराज- मैं आपके दर्द को समझती हूं, पर इसके लिए आपके पति जिम्मेदार
रिपोर्ट:हेमंत कुमार
प्रदेश भाजपा मंत्री बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि कहा कि मिसेज केजरीवाल की बाध्यता और वेदना दोनों ही समझा जा सकता है लेकिन इन सबके जिम्मेदार खुद अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी में इस्तेमाल करने के लिए 100 करोड़ रुपये का कीकबैक शराब शराब घोटाले में किया है और सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार इस कीकबैक के लिए 2002 करोड़ रुपये टैक्स पेयर्स का पैसा ठगा।