बकाया न चुकाने पर दो बिल्डरों के दफ्तर सील
बकाया न चुकाने पर दो बिल्डरों के दफ्तर सील
अमर सैनी
नोएडा। दादरी तहसील प्रशासन ने यूपी रेरा की आरसी के करीब 18 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने पर शुक्रवार को दो बिल्डरों के कार्यालय सील कर दिए। इन बिल्डरों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने बकाया जमा नहीं कराया।
प्रशासन यूपी रेरा की आरसी का बकाया न चुकाने वालों बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को दादरी तहसील प्रशासन की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसजेपी और मॉर्फियाश प्रोडेवलपर्स के दफ्तर सील कर दिए। एसजेपी पर रेरा की आरसी के 14.87 करोड़ रुपये और मॉर्फियाश प्रोडेवलपर्स पर रेरा के 3.56 करोड़ रुपये बकाया हैं। बकाया न चुकाने पर इन बिल्डरों पर कार्रवाई की गई। यदि बिल्डरों ने सील हटाकर फ्लैट बेचने का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पिछले वर्ष रेरा ने 3277 बिल्डरों के खिलाफ 1302 करोड़ रुपये की आरसी जारी की थी। दिसंबर तक प्रशासन 173 आरसी का मात्र 98.59 करोड़ ही वसूल पाया था। इसके बाद चुनाव आचार संहिता के चलते कार्रवाई का सिलसिला ठंडे बस्ते में चला गया। अब दोबारा से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। रिपोर्ट के मुताबिक दादरी तहसील में सबसे ज्यादा बकायेदार बिल्डर हैं। उन पर यूपी रेरा की 1780 आरसी के कुल 500 करोड़ रुपये बकाया हैं। दादरी तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि रेरा की आरसी का बकाया न चुकाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।