Apple Diwali Sale: मात्र 6242 रुपये में मिल जाएगा iPhone 16! साथ में फ्री मिलेंगे Buds

Apple Diwali Sale: मात्र ₹6242 में iPhone 16, साथ में मिलेंगे Free Buds!
त्योहारी सीजन शुरू होते ही Apple ने अपनी Diwali Sale की घोषणा कर दी है। इस सेल में आप iPhone 16 को केवल ₹6242 प्रति माह की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं, साथ ही अन्य बेहतरीन ऑफर्स और कैशबैक की सुविधा भी उपलब्ध है।
iPhone 16 Pro पर शानदार ऑफर
इस दीवाली सेल में कंपनी अपने कई मॉडल्स पर लोगों को ऑफर दे रही है. बता दें कि इस सेल में iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max पर 5 हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा. इसके अलावा iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर लोगों को 3 हजार रुपए तक इंस्टेंट कैशबैक और iPhone SE पर लोगों को 2 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह कैशबैक ऑफर केवल आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड्स पर ही उपलब्ध होगा.
Buds मिलेंगे फ्री
Apple की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, एप्पल की इस दीवाली सेल में iPhone 15, iPhone 15 Plus को खरीदने पर लोगों को बीट्स सोलो बड्स फ्री में दिए जा रहे हैं. हालांकि ये ऑफर केवल शुक्रवार 04 अक्टूबर तक ही मान्य रहेगा. साथ ही आईफोन के साथ तीन महीने का एप्पल म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Apple Diwali Sale Highlights:
- iPhone 16: ₹6242/माह की No Cost EMI
- iPhone 16 Plus: ₹7075/माह
- 10 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट (ICICI, एक्सिस बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर)
- iPhone 16 Pro और Pro Max पर ₹5000 का कैशबैक
- iPhone 14, iPhone 14 Plus पर ₹3000 तक का कैशबैक
- Free Buds: iPhone 15, iPhone 15 Plus खरीदने पर Beats Solo Buds मुफ्त मिलेंगे (ऑफर 4 अक्टूबर तक)
अतिरिक्त लाभ:
- तीन महीने का Apple Music सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
इस दीवाली, Apple के नए ऑफर्स के साथ iPhone खरीदने का सही मौका है!