Crimeउत्तर प्रदेशदिल्लीभारतराज्यराज्यहरियाणा

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

अमर सैनी

नोएडा। जेवर पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जेवर पुलिस की टीम सोमवार को चरौली अंडरपास के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा। पकड़े गए चोरों की पहचान यशवीर, धर्मेंद्र उर्फ लाला और टिंकू निवासी गांव भोलड़ा, जिला पलवल हरियाणा के रूप में हुई। गैंग का सरगना राकेश फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग राज्यों से चोरी की गई छह बाइक बरामद की गई है। इनमें दो बाइक जेवर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थी। जबकि, एक हरियाणा और एक दिल्ली से चोरी की है। दो अन्य बाइक दूसरे राज्यों से चोरी की गई है। पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगा रही है। एडीसीपी ने बताया कि यह गैंग विभिन्न राज्यों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

हरियाणा में बेची जाती थी चोरी की बाइक

पुलिस के मुताबिक सभी पकड़े गए आरोपी पलवल हरियाणा के रहने वाले हैं, लेकिन यह आसपास के राज्यों में जाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दूसरे राज्यों से चोरी की गई बाइक हरियाणा में बेची जाती थी। पुलिस का दावा है की गैंग के सरगना के गिरफ्तार होने के बाद चोरी की और बाइक भी बरामद की जाएंगी।

भीड़भाड़ वाले इलाके से करते थे चोरी

पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाके में जाकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इसके लिए यह पहले रेकी करते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति बाइक खड़ी करके जाता था तो गैंग का एक सदस्य उसके पीछे-पीछे चलता था। इसके बाद दूसरा आरोपी उसके बताए अनुसार बाइक चोरी कर आसानी से फरार हो जाता था। इसके बाद चोरी की बाइक का नंबर बदलकर उसे हरियाणा में ले जाकर बेच देते थे।

10 से 15 हजार में बेची जा रही थी बाइक

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की बाइक 10 से 15 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य 50 से अधिक बाइक चोरी कर चुके हैं। हालांकि गैंग के सरगना के पकड़े जाने के बाद सही आंकड़े का पता चल सकेगा।

दिल्ली, यूपी और राजस्थान में चोरी

पुलिस के मुताबिक हरियाणा के बॉर्डर पर लगने वाले राज्यों के शहर और कस्बे इनके निशाने पर रहते थे। दिल्ली और यूपी के हरियाणा से सटे जिले में बदमाश सबसे अधिक वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे। पिछले दिनों से यह जेवर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। हालांकि पुलिस की अभी तक की जांच में इनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई है जो जिनके द्वारा जेवर क्षेत्र से चोरी की गई है। आशंका है कि ग्रेटर नोएडा से भी गैंग ने बाइक चोरी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button