भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों सहित 85 हजार करोड़ से अधिक रेल परियोजनाओं की दी सौगात

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की दी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात। खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

अभिषेक कुमार ब्याहुत
खजुराहो, मध्यप्रदेश

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 12 मार्च को देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों सहित 85 हजार करोड़ से अधिक की 6 रेल परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे देश में अब वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 50 से अधिक हो गई है।

इन ट्रेनों में अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई) पटना-लखनऊ न्यू जलपाईगुड़ी-पटना पुरी-विशाखापत्तनम लखनऊ-देहरादून कालाबुरागी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु रांची-वाराणसी खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन) रूट शामिल है। प्रधानमंत्री ने एक स्टेशन एक उत्पाद के साथ झांसी मंडल की 29 परियोजनाओं का भी शिलान्यास, लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया है।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। एक वर्ष में एक राज्य को चार बंदे भारत ट्रेन दे कर  प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को पर्यटन से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया है। आज एक नई भगवा रंग की वन्दे भारत ट्रेन
एमपी के खजुराहो से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच लांच की गई है। इससे पहले पीएम मोदी तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एमपी से शुरू कर चुके हैं।

खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअली हरी झंडी दि‍खाकर किया। ये ट्रेन सुबह 9:15 बजे खजुराहो स्टेशन से रवाना किया। इस अवसर पर खजुराहो में वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मौजद रहे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा किया।

ट्रेन दोपहर 2:55 बजे ग्वालियर आएगी जहां रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रद्यु्न सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर बंदे भारत ट्रेन में सवार यात्रियों का अभिनंदन किया।

बता दें कि पीएम मोदी पिछले साल भी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात एमपी को दे चुके हैं। इनमें से एक भोपाल से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच चलने वाली है। जबकि दो अन्य भोपाल से इंदौर और भोपाल से रीवा की जबलपुर होते हुए चल रही हैं। इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने 27 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

वंदे भारत समय सारणी
खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली

वंदे भारत एक्सप्रेस 15 मार्च से सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। लेकिन सोमवार को ये ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। खजुराहो स्टेशन से सुबह 9.15 बजे प्रस्थान कर महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन पर सुबह 10 बजे , टीकमगढ़ स्टेशन पर सुबह 11 बजे, ललितपुर दोपहर 12.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर दोपहर 1.35 बजे, ग्वालियर दोपहर 2.55 बजे एवं आगरा कैंट स्टेशन पर यह ट्रेन 4.35 बजे पहुंचकर पलवल 6.40 बजे अपने गंतव्य हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर शाम 7.15 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से खजुराहो के लिए अब चार ट्रेनों का विकल्प यात्रियों को मिलेगा.

चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट के हुआ विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए
पहले से चल रही चार वंदे भारत ट्रेनों के रूट का भी विस्तार किया है। इनमें अहमदाबाद से जामनगर से द्वारका तक वंदे भारत ट्रेन, अजमेर – दिल्ली- चंडीगढ़ तक वंदे भारत, गोरखपुर- लखनऊ- प्रयागराज तक वंदे भारत और तिरुवनंतपुरम- कासरगोड- मंगलुरु तक वंदे भारत ट्रेन का विस्तार किया गया है।

दो नए रेलवे खंडों का लोकार्पण

पीएम मोदी रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो, फलटन-बारामती नई लाइन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड के लिए आधारशिला रखकर लोकार्पण किया। साथ ही न्यू खुर्जा से साहनेवाल के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के दो नए खंडों का लोकार्पण किया। पीएमओ के बयान के अनुसार, पूर्वी डीएफसी का 401 मार्ग किमी और पश्चिमी डीएफसी का न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड (244 मार्ग किमी), साथ ही अहमदाबाद में पश्चिमी डीएफसी का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर इसमें शामिल है.

अगले 5 साल में पुरी तरह बदल आयेगी भारतीय रेल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है. देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं आज देश को गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. आज का ये दिन इसी इच्छाशक्ति का जीता-जागता सबूत है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है. अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है. आज भी विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. इस कार्यक्रम में आज यहां 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है. इनमें से 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स आज देश को मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button