दिल्ली के शाहदरा में रामलीला के बीच भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नवरात्रों के पावन अवसर पर देशभर विशेष कर उत्तर भारत में भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है ऐसा ही एक मंचन जय श्री रामलीला कमेटी झिलमिल विश्वकर्मा नगर से के नाम से होने वाले रामलीला मैदान पर हो रहा था जहां पर भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले सुशील कौशिक को लीला करते समय ही हार्ट अटैक से मौत हो गई जिनको नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उनका मृत्यु घोषित कर दिया मंच पर चल रहे दृश्य के समय जब कौशिक को लगाकर उनका किसी की तरह की दिक्कत आ रही है तो वह मंच से पीछे की ओर जाने लगे जिसको देखकर उपस्थित जनमानस को लगाकर शायद यह उनके किरदार का कोई दृश्य होगा मगर वह तो खुद राम का रोल करते हुए राम में ही विलीन हो गए 54 वर्षीय कौशिक पिछले 35 वर्षों से भगवान राम का रोल मंच पर अदा कर रहे थे वह अपने किरदार के सभी गीत और डायलॉग खुद ही बोला करते थे।
वही कल जब सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया जा रहा था लक्ष्मण के डायलॉग के बाद राम जी धनुष तोड़ने के लिए उठते हैं और उससे पहले वह एक गाना गा रहे होते हैं तभी अचानक उनके सीने में दर्द होता है और वह अपने सीने पर हाथ रखकर स्टेज के पीछे चले जाते हैं और कमेटी मेंबरों की माने तो वह वहीं गिर जाते हैं उन्हें तुरंत वहां से उठाकर नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही पूरी कमेटी में शोक की लहर है और सभी कमेटी मेंबरों ने रामलीला आगे न करने का फैसला लिया है वही जब उनके साथ किरदार निभा रहे लक्ष्मण ने कहा कि वह उसे समय उन्हें के साथ थे वह अपने डायलॉग खत्म कर कर बैठे ही थे तभी राम जी अपने रोल के लिए उठे और गाना गाने लगे तभी उनके सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सुशील कौशिक के रूप में हुई है, जोकि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे. सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे.