राज्यउत्तर प्रदेशभारत

Ambedkar Jayanti 2025: पूरे प्रदेश में विविध कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे हिस्सा

Ambedkar Jayanti 2025 पर यूपी में विविध आयोजन होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। BSP, SP और कांग्रेस भी करेंगी श्रद्धांजलि आयोजन।

Ambedkar Jayanti 2025 पर यूपी में विविध आयोजन होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। BSP, SP और कांग्रेस भी करेंगी श्रद्धांजलि आयोजन।

Ambedkar Jayanti 2025: पूरे उत्तर प्रदेश में होंगे विविध आयोजन, सीएम योगी सहित कई नेता करेंगे शिरकत

लखनऊ, 14 अप्रैल – संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती आज पूरे उत्तर प्रदेश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हजरतगंज स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और फिर अंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे।

Ambedkar Jayanti 2025: सीएम योगी करेंगे बाबा साहेब को नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुबह वह हजरतगंज स्थित ‘संविधान शिल्पी’ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद अंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे, जहां वे डॉ. आंबेडकर के विचारों पर अपने विचार साझा करेंगे।

up top news today 14 april ambedkar jayanti cm yogi adityanath akhilesh  yadav mayawati up politics weather crime updates UP Top News Today: यूपी  मना रहा आंबेडकर जयंती, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर

Ambedkar Jayanti 2025: बसपा सुप्रीमो मायावती का संदेश

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती भी इस अवसर पर लखनऊ और नोएडा में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने परिवार सहित शामिल हों और नई पीढ़ी को महापुरुषों के योगदान से अवगत कराएं।

Ambedkar Jayanti 2025: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का आयोजन

समाजवादी पार्टी मुख्यालय में भी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बाराबंकी में ‘संविधान सम्मान महासम्मेलन’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की  जयंती : सीएम योगी

Ambedkar Jayanti 2025: “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम

गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल में विशेष कार्यक्रम “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” का आयोजन होगा। इसमें बाबा साहेब के जीवन और योगदान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। साथ ही, एक अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर रविवार को पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी जिलों में पार्कों, चौराहों और स्मारकों पर स्थापित डॉ. आंबेडकर व अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गई। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया।

Ambedkar Jayanti 2025: जिलेवार आयोजन

वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी सहित सभी 75 जिलों में अंबेडकर जयंती को भव्यता से मनाया जा रहा है।

अंबेडकर जयंती 2025 सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और संविधान के मूल्यों की पुनः स्मृति है। पूरे प्रदेश में हो रहे आयोजनों से स्पष्ट है कि बाबा साहेब के विचार आज भी जनमानस को प्रेरित कर रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button