
थान सिंह की पाठशाला के सभी बच्चे हुए अच्छे अंक से पास, रिजल्ट देखर खुश हुए कांस्टेबल थान सिंह
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
लालकिला के पार्किंग परिसर में गरीब बच्चों के लिए चल रही थान सिंह की पाठशाला ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोर ली हैं। अब इनकी पाठशाला की चर्चा विदेशों में भी होने लगी है। शुरुआत उन्होंने महज चार बच्चों से की थी, लेकिन धीरे-धीरे कारवां बढ़ता चला गया। उनकी पाठशाला में बच्चे बढ़े तो माता सुंदरी कॉलेज की कुछ छात्राओं ने खुद पहल करते हुए इन गरीब बच्चों को पढ़ाने में थान सिंह की मदद का बीड़ा उठाया।
आज उनकी पाठशाला के बच्चों का आज रिजल्ट आ गया है और वह इतने खुश हैं कि उन्होंने जब देखा कि उनके स्कूल के सभी बच्चे पास हो गए हैं और बहुत ही अच्छा रिजल्ट लेकर आए हैं। आपको बता दे की दिल्ली पुलिस में तैनात होते हुए भी थान सिंह इन बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देते हैं और यह इन बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं।