
Delhi Crime: पुलिस स्टेशन बेगमपुर और एस पी एल की संयुक्त टीम द्वारा एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया गया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में एस पी एल की एक संयुक्त टीम तथा स्टाफ रोहिणी जिला और पुलिस स्टेशन बेगमपुर की संयुक्त टीमों के द्वारा 24 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया गया। आपको बता दें हत्या के मामले में दो कथित लोगों दीपांशु टिल्लू गुर्जर उम्र 24 साल और नीरज उर्फ बंगा उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अपराध का हथियार यानी अपराध में इस्तेमाल की गई दो डंडे भी बरामद किए गए। समस्त मामले की जानकारी डीसीपी रोहिणी गुरइकबाल सिद्धू ने देते हुए बताया कि साढे 300 से 400 के लगभग सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए अपराधियों की धर पकड़ की गई।