अखिलेश यादव बोले- ‘रतन टाटा ने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया’, मुलायम सिंह यादव को भी दी श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव बोले- ‘रतन टाटा ने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया’, मुलायम सिंह यादव को भी दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है। आज के दिन 10 अक्तूबर को मुलायम सिंह का देहांत हो गया था। दूसरी पुण्यतिथि पर पूरा सैफई परिवार एकजुट हुआ और मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन में रहेगी। सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि जब हम लोग आज नेताजी को याद कर रहे हैं वहीं दूसरी दुखद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे। एक ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने गरीब तबके के लोगों के लिए बहुत काम किया।
अपने पिता मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि नेताजी इसी धरती से उठे और धरती पुत्र के नाम से जाने गए। उन्होंने राजनीति के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और हमेशा समाज और राजनीति को दिशा दी है। आज जब हम उन्हें याद कर रहे हैं तो समाजवादी मूल्यों के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी के बताए मार्गों पर वह चलने का संकल्प लेते हैं।