
बुलंदशहर पहुंचे अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, सिकंदराबाद में चुनावी सभा को किया संबोधित
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलंदशहर के कस्बा सिकंदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ महेंद्र नगर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा । अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी का बैंड बजा दिया है। कोई कल्पना नहीं कर सकता था राजनीति में पॉलिटिकल पार्टी इतना चंदा वसूल कर सकती है।
यूपी में पेपर लीक मामले पर उन्होंने यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया । अखिलेश ने कहा कि नौकरी के सवाल पर जिस तरह पेपर लीक हुए हैं ,क्या कोई नौजवान कल्पना कर सकता था कि पेपर लीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई एक पेपर लीक नहीं हुआ है। जितनी भी परीक्षाएं हुई है सब पेपर लीक हुए हैं। इस सरकार में अब तक 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं।