
Ahmedabad Vadodara Expressway Accident Today: गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 8 घायल
गुजरात में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आणंद जिले में अहमदाबाद- वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और बस में टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हुए है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है।
आणंद जिले के पुलिस अधिक्षक गौरव जसानी ने कहा कि आणंद में अहमदाबाद- वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और 8 अन्य लोग घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह 4 बजे आनंद ग्रामिण पुलिस थाने के पास हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में बस चालक भी शामिल है।