राज्यउत्तर प्रदेश

Agra Janakpuri Mahotsav: सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा बना आकर्षण का केंद्र

Agra Janakpuri Mahotsav: सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा बना आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट: आकाश जैन

आगरा में सीता तू कितनी प्यारी है, तेरे संग में अवध बिहारी है… मेरे रोम रोम में बसने वाले राम… ऐसे सुमधुर भजनों की गूंज के बीच जनकपुरी महोत्सव आस्था और उल्लास के रंग में पूरी तरह डूबा नज़र आया। सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन शोभायात्रा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। मुरली मनोहर, काली माँ, धनुर्धारी राम की झांकियां, आकर्षक विंटेज कार पर सवार राजा जनक राजेश अग्रवाल एवं महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल, मंगल भजनों की लहरियां और बैंड वादकों की धुनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद जब मंगल डोला निकाला गया तो जयकारों और मंगलगीतों की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंज उठा। महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गौरी पूजन सम्पन्न किया और मंगलगीतों की स्वर लहरियों ने परिसर को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कावेरी मंदिर से प्रारंभ हुई सीता माता की भव्य शोभायात्रा एम एम सैरी स्कूल, कमला नगर चौराहा, दिलीप मेडिकल, लक्ष्मण पार्क (बी-ब्लॉक), जनक मंच, राज्य मंत्री श्री राकेश गर्ग का निवास (सी-ब्लॉक), सरस्वती विद्या मंदिर, डी ब्लॉक, श्री सीताराम अग्रवाल का मकान, एफ-ब्लॉक होते हुए जनक पार्क तक पहुँची। पूरे मार्ग में दीप सजाए गए, श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती उतारकर माता सीता के डोले का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं और बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धा व्यक्त की।

“जनकपुरी में आज माता सीता का मंगल डोला सजा है…” और “गौरी माता की वंदना से जीवन मंगलमय होता है…” जैसे गीतों की गूंज ने वातावरण को दिव्यता और उल्लास से भर दिया। भक्त भावविभोर होकर देर तक आयोजन में रमे रहे। इस अवसर पर महारानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल, समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, सह-कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सोनिया शर्मा, मोहिनी गोयल, रिचा मांगलिक, साधना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, हरीश अग्रवाल जुगनू, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रशासनिक व्यवस्थापक अनिल अग्रवाल एडवोकेट और आशीष मित्तल (कन्हैया पार्क) डोला प्रभारी रहे।

इस गरिमामयी आयोजन में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक, संतोष गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, राकेश मंगल, संजीव शर्मा, हरीश शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, शशांक तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर प्रसादी और स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई। पूरा जनकपुरी महोत्सव भक्ति और उत्सव का अद्भुत संगम बनकर श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ।

>>>>>>>>>
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button