![अनिल विज](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-8.27.14-PM-780x470.jpeg)
आम आदमी पार्टी की हार के बाद झूठ फरेब व मुफ़्तवादी राजनीति की सफाई हो गई है : अनिल विज
चंडीगढ़, 08 फरवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की खुशी जाहिर की और इसे मोदी का जलवा बताया और कहा कि “यह मोदी जी की जीत है, मोदी जी को जय श्री राम”। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की हार के बाद झूठ फरेब व मुफ़्तवादी राजनीति की सफाई हो गई है।
दिल्ली में भाजपा सरकार बन रही है और मोदी जी का जलवा सर चढ़ कर बोल रहा है, आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की हार के बाद मुफ्तवादी राजनीति का अंत हो रहा है। देश में साफ-सुथरी राजनीति हो रही है। दिल्ली चुनाव के आ रहे नतीजों में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ रही है और खाता भी खुलता नहीं दिख रहा जिस पर अनिल विज ने कहा “दिल्ली के लोगों ने बहुत अच्छा फैंसला दिया है कांग्रेस अब इस देश में जीरो है”।
वहीं, दिल्ली चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबाला के निकलसन रोड पर पार्टी कार्यालय के समक्ष जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और ढोल की थाप पर वह जमकर थिरके। इस दौरान लड्डू भी बांटे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी पहुंचे जिनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
हरियाणा के नारनौल में बिजली कर्मचारियों पर हुए हमले पर बिजली मंत्री अनिल विज ने सख्ती दिखाई है। मंत्री अनिल विज ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दे दिए थे। उन्होंने कहा कि “मेरे रहते अनिल विज के कर्मचारियों को कोई कैसे कोई हमला कर जाए। कर्मचारियों को अनिल विज को प्रोटेक्शन है उन पर कोई हमला नही कर सकता।“
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई