नोएडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बन कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
कोतवाली फेस 1 पुलिस ने नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन और अन्य पदाधिकारी को फोन से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बन कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को छह घंटे धर दबोचा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसका इस गैंग से कोई संबंध नहीं है, उसने शक के आधार प्रैंक कॉल ये धमकी दी, वह एक पिकअप वैन चालक है। ये तस्वीर मनोहर लाल शर्मा की है जिसे कोतवाली फेस 1 ने एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन और अन्य पदाधिकारी को जान से मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आरोपी ने धमकी भरी यह कॉल एनईए के महासचिव वीके सेठ को की थी। वीके सेठ ने इस मामले में फेज-वन थाने में केस दर्ज कराया है। वीके सेठ ने शिकायत में बताया कि 4 मई को एनईए कार्यालय के टेलीफोन नंबर पर दोपहर करीब 2 से 2.15 बजे के बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया। साथ ही कहा कि गाली-गलौज करते हुए एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं एनईए के स्टाफ को जान मारने की धमकी दी थी।