AATS की टीम ने त्रिलोकपूरी से एक बदमाश को किया गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक और दो मोबाइल बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की एएटीएस की टीम ने त्रिलोकपूरी इलाके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी के पास से दो चोरी की बाइक और दो मोबाइल बरामद हुआ है .इनकी गिरफ्तारी से चार मामले का खुलासा हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी अमित के तौर पर हुई है . डीसीपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएटीएस की टीम ने राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय 2 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी के पास जाल बिछाया और त्रिलोकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. थाना कल्याणपुरी में सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच जारी है.