
AAP नेता गोपाल राय ने कड़कड़डूमा गांव में पहुंचकर कुलदीप कुमार के लिए जनता से वोट देने की अपील की
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली की सभी सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा अब सभी राजनीतिक पार्टियों पूरी तरह से चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रही हैं.लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कैंपेन तेज कर दी है. आज दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने कड़कड़डूमा गांव में पहुंचकर पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए जनता से वोट देने की अपील की हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पांडे, विश्वास नगर विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी गोवा एवं महाराष्ट्र के दीपक सिंगला, स्थानीय निगम पार्षद अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।