
आम आदमी पार्टी ने एलजी पर जमकर बोला हमला, कहा- अपना मूल काम छोड़ कर रहे सबकुछ
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो गई है। आलम यह है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध दर यहीं पर है। देश में जहां यह आंकड़ा प्रति एक लाख पर 258 है। वहीं दिल्ली में सात गुना ज्यादा 1832 है। इनमें 1179 मामले आपराधिक हैं। देश के कुल महिला अपराध का भी 30 प्रतिशत दिल्ली में ही है। इस पर भी हैरानी यह कि दिल्ली पुलिस के रिक्तियां 5.5 हजार से बढ़कर 13 हजार से ज्यादा हो गई हैं और पुलिस का बजट भी साढ़े चार प्रतिशत घटा दिया गया है। लेकिन एलजी साहब को सुध ही नहीं है।