Accidentउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में निर्माणधीन पुलिया में प्याज़ से भरा ट्रक गिरा, हादसे के बाद यातायात हुआ प्रभावित

मेरठ रोड पर थाना देहात क्षेत्र में देर असौड़ा पुलिया के पास खुली पड़ी पुलिया में प्याज़ से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर...

Hapur News : (अवनीश त्यागी) मेरठ रोड पर थाना देहात क्षेत्र में देर असौड़ा पुलिया के पास खुली पड़ी पुलिया में प्याज़ से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोटे आई, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। वही ट्रक पलटने के बाद उसमे लोड प्याज़ हाइवे पर पूरी तरह फैल गई, जिससे हाइवे पर आवगमन प्रभावित हो गया।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार नाबा पटियाला पंजाब निवासी प्रकट सिंह अपने ट्रक में प्याज लेकर पंजाब से यूपी के अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वे देर रात को मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा के पास पहुंचे तो अचानक खुदी पड़ी पुलिया में ट्रक गिर गया, हादसे होते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। ट्रक चालक पुलिया के अंदर ट्रक में फंस गया। ट्रक पलटने के बाद उस पर लोड प्याज़ सड़क पर बिखर गया।लोगों ने हादसे की सूचना थाना देहात पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने के बाद प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गई और कुछ बोरियों के फटने से प्याज भी फैल गई, जिसके बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

यातायात सुचारु कराया

जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हाईवे की एक पट्टी को बंद कर दूसरी पट्टी से आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। हादसे के बाद चालक को ट्रक से निकालने का प्रयास किया, पुलिस ने बड़ी क्रेन को मौके पर बुलवाया और किसी तरह करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक को घायल हालत में निकालवाकर अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक को साइड कराकर यातायात सुचारु कराया।

Related Articles

Back to top button