उत्तर प्रदेश
Noida में तेज रफ्तार पिकअप ने 2 साल के बच्चे को कुचला, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

नोएडा में तेज रफ्तार पिकअप ने 2 साल के बच्चे को कुचला, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में तेज रफ्तार वाहन जनपद वासियों के लिए काल साबित हो रहे हैं. नोएडा के सेक्टर-63 क्षेत्र के बाद आज सेक्टर-49 क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 2 साल के बच्चे को कुचल दिया. इस घटना के बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर वाहन चालक को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.