दिल्ली के विवेक विहार से चाकू के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, लगातार हो रहीं चाकूबाजी की घटनाएं
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जोकि किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में घूम रहा था. विवेक विहार थाने की पुलिस की टीम 11 मई को रात्रि करीब पौने 10 बजे नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी. उस वक्त मुखबिर से गुप्त सूचना मिली जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई. गिरफ्तार शख्स की पहचान भीम मलिक के रूप में की गई है. बता दे की मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध शख्स जोकि पिछले दिनों किसी आपराधिक मामले में जेल भी गया था. वो इलाके में घूम रहा है.
वह अपने साथ हथियार लेकर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए शिकार की तलाश में है. इस सूचना के मिलने के बाद तुरंत विवेक विहार की थाना पुलिस हरकत में आ गई. विवेक विहार के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम गुरु गोविंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी के रेड लाइट के पास शिवम एन्क्लेव के कॉर्नर पर पहुंची, जहां कथित तौर पर संदिग्ध मौजूद था. इसके बाद गुप्त मुखबिर की ओर से टीम को इशारा किया गया और संदिग्ध लड़के को पकड़ लिया.