उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: वायदे के मुताबिक कारोबार न बढ़ने पर जमा पैसा लौटाने के आदेश

उत्तर प्रदेश, नोएडा: वायदे के मुताबिक कारोबार न बढ़ने पर जमा पैसा लौटाने के आदेश

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। जिला उपभोक्ता आयोग ने कारोबार बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार करने के नाम पर क्लासिक पैकेज की धनराशि लौटाने का आदेश सोशल किटअप कंपनी को दिया। कंपनी ने 90 दिन में कारोबार बढ़ाने का पैकेज देने के बाद वायदे के मुताबिक काम नहीं किया था। आयोग के अध्यक्ष अनिल कुमार पुंडीर और सदस्य अंजु शर्मा ने सुनवाई की।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 निवासी एसआरके ट्रैवल्स के प्रोपराइटर कृष्ण यादव टैक्सी बुकिंग का काम करते है। कारोबार को बढ़ाने के लिए उससे सोशल किटअप कंपनी के प्रतिनिधि ने संपर्क किया। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि आपके कारोबार को मार्केट और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करके 60 से 90 दिन के अंदर टॉप पर पहुंचा देंगे। उनकी बातों पर विश्वास करके कंपनी से अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए तैयार हो गया। कंपनी ने उनको अनेक पैकेज बताए। 16 जून 2023 को कंपनी से क्लासिक पैकेज चुनाव कर उसके संबंध में 33040 रुपये का भुगतान ऑनलाइन कर दिया गया। उसके बाद जब काफी समय तक कारोबार में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई तो उन्होंने कंपनी प्रतिनिधि से संपर्क किया। कंपनीवाले आश्वासन देते रहे आपका प्रचार चल रहा है। जल्द ही आपका नाम टॉप पर आ जाएगा। कुछ न होने पर उन्होंने कंपनी से अपना जमा पैसा वापस मांगा। पैसा लौटाने से इंकार करने पर उन्होंने जिला उपभोक्ता आयोग में वाद दायर किया।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button