राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर के उद्यमी की लखनऊ रोजगार महाकुंभ में बड़ी पहल, उद्यमी संतोष त्यागी की कंपनी में हजारों युवाओं को मिलेगा नौकरी करने का मौका

Bulandshahr News (अवनीश त्यागी) : जनपद के गांव किसौला के रहने वाले उद्यमी संतोष त्यागी की कंपनी में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। लखनऊ में हुए रोजगार महाकुंभ 2025 में बुलंदशहर के उद्यमी संतोष त्यागी ने अपनी कंपनी ASPN इनफोडीनमिक लिमिटेड के माध्यम से उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का करार किया है।

100 से अधिक कंपनियों के मालिकों ने भाग लिया

यह समझौता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हुआ।इस रोजगार महाकुंभ में देश-विदेश की 100 से अधिक कंपनियों के मालिकों ने भाग लिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वाधिक रोजगार देने वाली 10 कंपनियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में 50,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना

संतोष त्यागी ने बताया की उनकी कंपनी वर्तमान में देश के 13 राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफिंग का कार्य कर रही है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी

क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि एक ग्रामीण अंचल से आने वाले युवा ने यह उपलब्धि हासिल की है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस पहल से क्षेत्र की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी।

Related Articles

Back to top button