उत्तर प्रदेश : हापुड़ में साइबर ठगों का नया तरीका, रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से 10.50 लाख की ठगी

Hapur News : हापुड़ में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी को पेंशन के नाम पर 10.50 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित अरुण प्रकाश शर्मा 30 जून 2025 को रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे।
फोन कॉल से शुरू हुआ था खेल
23 अगस्त को उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉलर ने पहले व्हाट्सएप पर उनके रिटायरमेंट से जुड़े दस्तावेज भेजे। इनमें पेंशन पेमेंट ऑर्डर भी शामिल था। दस्तावेज देखकर पीड़ित को लगा कि कॉल रेलवे से है। कॉलर ने कहा कि पेंशन शुरू करने के लिए एटीएम से पर्ची निकालकर मुरादाबाद रेलवे कार्यालय में जमा करनी होगी। इसके लिए उन्होंने योनो एप इंस्टॉल करवाया और एटीएम में तीन बार पिन डलवाया।
खाते से निकले 10.50 लाख रुपए
इस दौरान खाते से तीन बार में पैसे निकल गए। पहली बार आईडीबीआई बैंक के खाते में 5 लाख रुपए ट्रांसफर हुए। दूसरी बार कोटक महिंद्रा बैंक में हर्षित तिवारी के खाते में 3 लाख रुपए गए। तीसरी बार डिजिकॉम डीएयू के खाते में 2.5 लाख रुपए ट्रांसफर हुए। पीड़ित को शक है कि उनका रिटायरमेंट डेटा मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय से लीक हुआ है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।