राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सगे भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने 7 दिन में खोला राज

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सगे भाई ने शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में अपने भाई की फावड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने 7 दिन में इस वारदात का खुलासा कर दिया है।

शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मृतक रामलखन शराब का आदी था और आए दिन परिवार से लड़ाई-झगड़ा करता था। 12 अगस्त को रामलखन और उसके भाई यशपाल ने घर में बैठकर शराब पी। इसी दौरान जमीन और शादी को लेकर दोनों में कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में रामलखन ने यशपाल पर कुर्सी से हमला कर दिया, जिससे बचाव और गुस्से में यशपाल ने पास पड़ी लोहे की फावड़ी उठाई और रामलखन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

पुलिस ने पकड़ा आरोपी

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि हत्या के बाद यशपाल मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर तलाश शुरू की और 7 दिन बाद आरोपी को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ी भी बरामद कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button