उत्तर प्रदेश : हापुड़ में साइबर ठगों ने फ्रीज खाते से निकाले रुपये, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी की एक और घटना सामने आई है। मोहल्ला शुक्लान निवासी मनीष कुमार गोयल के खाते से साइबर ठगों ने बिना ओटीपी भेजे 92 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रुपये वापस कराने की मांग की है।
पहले भी हो चुकी है ठगी
पीड़ित मनीष कुमार गोयल ने बताया कि पिछले महीने साइबर ठगों ने उनके खाते से 11 लाख रुपये की नगदी को निकाल लिया था। जिसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर से मामले की शिकायत की थी। मैनेजर ने खाता फ्रीज कर दिया था। इसके बावजूद भी ठगों ने खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए।
बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल
पीड़ित ने कहा कि फ्रीज खाते से रुपये निकल जाने से बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। दो बार ठगी की घटना होने से मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही ठगों के बारे में जानकारी जुटा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही उनके रुपये वापस दिलाएगी।