
दिल्ली में बारिश का कहर: लक्ष्मीनगर में पीपल का पेड़ गिरा, चार मंजिला इमारत और बिजली आपूर्ति प्रभावित
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कल देर रात लक्ष्मीनगर इलाके में वर्षों पुराना एक पीपल का पेड़ जड़ों समेत उखड़कर बिजली के खंभे और एक चार मंजिला इमारत पर गिर गया।पेड़ गिरने से इमारत का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बिजली का खंभा ट्रांसफार्मर पर गिरने से तेज़ स्पार्क हुआ। हादसे के बाद बिजली विभाग ने एहतियातन आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
रात करीब 1 बजे यह बड़ा पेड़ गिरा
मकान में रह रहे एक परिवार ने बताया कि रात करीब 1 बजे यह बड़ा पेड़ गिरा, जिससे दो ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए और उनके घर के किचन का छज्जा टूट गया। उन्होंने कहा कि गनीमत रही उस समय गली में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने प्रशासन को कई बार पेड़ की खोखली जड़ के बारे में सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल पेड़ को काटकर हटाने का काम जारी है और पिछले 12 घंटे से बिजली गुल है। बिजली आपूर्ति पेड़ और खंभा हटने के बाद ही बहाल की जाएगी।