राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 बदमाश हुए लंगड़े, 7 लाख 40 हजार की नकदी बरामद

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, लूट की घटना में इस्तेमाल की गई टोयोटा कार और 7 लाख 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

शातिर अपराधी हैं गिरफ्तार आरोपी

पिलखुवा सर्किल की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नईम पुत्र यामीन निवासी कुशलिया थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और इंदजीत पुत्र रघुवर निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी, चोरी, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

21 जुलाई को हुई थी लूट की घटना

सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने 21 जुलाई को पिलखुवा क्षेत्र में रिलायंस रोड पर हुई लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने इस घटना में टोयोटा कार का इस्तेमाल किया था और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इनके कब्जे से 7 लाख 40 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई हैं।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस पहरे में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button