उत्तर प्रदेश, नोएडा: सूरजपुर- कासना मार्ग की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सूरजपुर- कासना मार्ग की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सूरजपुर से कासना तक जगह- जगह पर टूटी सड़क की समस्या से अगले दो माह में निजात मिल जाएगी। मरम्मत कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निविदा जारी कर दी है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की जांच रिपोर्ट पर सड़क के दो हिस्सों को चमकाने का काम किया जाएगा। इस पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सूरजपुर- कासना मार्ग की लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है। ट्रैफिक के लिहाज से यह सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल है। हर रोज एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। यह सड़क पिछले लगभग एक साल से भी अधिक समय से जगह- जगह पर टूटी पड़ी है।
सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर और सेक्टर पी-3 गोलचक्कर से कासना के बीच की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। हादसे का खतरा बना रहता है। वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए प्राधिकरण ने मरम्मत कराने से पहले सीआरआरआई से जांच कराई थी। अधिकारी के मुताबिक सीआरआरआई ने इस सड़क के दो हिस्सों सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर और सेक्टर पी-3 गोलचक्कर से कासना तक मरम्मत कराए जाने का सुझाव दिया है। सूरजपुर चौक से एलजी गोलचक्कर तक की लंबाई लगभग 3.5 किमी और पी-3 गोलचक्कर से कासना तक की लंबाई लगभग 3.5 किमी है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ने बताया कि सड़क की मरम्मत कार्य से संबंधित निविदा जारी कर दी गई है। एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर अगले डेढ़ से दो माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। इस पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन स्थानों पर सड़क की स्थिति ज्यादा खराब सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के सामने, मोजरवेयर गोलचक्कर, पी-3 गोलचक्कर से आगे होंडा चौक आदि स्थानों पर सड़क सबसे ज्यादा टूट चुकी है। पिछले काफी समय से इसकी मरम्मत की जरूरत महसूस की जा रही थी। एयरपोर्ट चालू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से अगले कुछ माह में उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। शहर का प्रमुख मार्ग होने की वजह से सूरजपुर-कासना मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। यह सड़क परीचौक से होकर यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क को दुरुस्त किया जाना बेहद जरूरी हो गया है। सूरजपुर-कासना मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा। सीआरआरआई की जांच रिपोर्ट आने के बाद निविदा जारी कर दी गई है। सीआरआरआई ने दो हिस्सो में सड़क की मरम्मत कराने का सुझाव दिया है। शहर की अन्य सड़कों की मरम्मत और उन्हें चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। इससे आवगमन सुगम हो जाएगा। एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे