Greater Noida: हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर, 30 हजार वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त

Greater Noida: हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर, 30 हजार वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त
रिपोर्ट: अजीत कुमार
ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में आज सुबह एक बड़ा प्रशासनिक अभियान देखने को मिला, जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर चलाया। इस कार्रवाई में करीब 30,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्राधिकरण की यह कार्रवाई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर की गई, जिसने सिंचाई विभाग से डूब क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट मांगी थी।
प्राधिकरण के अनुसार, हैबतपुर गांव के खसरा नंबर 209, 210, 211, 212, 213 और 217 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आती है। इसके बावजूद कुछ कालोनाइजरों ने इस क्षेत्र में प्लॉटिंग शुरू कर दी थी और शिवम एन्क्लेव के नाम से अवैध कॉलोनी बसा दी थी। दूर-दराज से रोजगार की तलाश में आए लोगों ने इन कालोनाइजरों से जमीन खरीदकर घर बना लिए थे। हालांकि प्राधिकरण ने पहले ही इन लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
एनजीटी के स्पष्ट आदेश के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सिंचाई विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार तड़के करीब 5:30 बजे यह अभियान शुरू किया, जो तीन घंटे तक चला। इस दौरान 10 से अधिक मकान और दो दर्जन से ज्यादा बाउंड्री वॉल तोड़ी गईं। कार्रवाई में 5 जेसीबी मशीनें और 3 डंपर लगाए गए थे। इस अभियान का नेतृत्व परियोजना विभाग के वर्क सर्कल एक के प्रभारी प्रभात शंकर ने किया। मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा, प्रभारी पुलिस अधिकारी दीक्षा समेत भारी पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम मौजूद रही।