Noida Cyber Crime: नोएडा में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक से ठगे 34 लाख रुपए

Noida Cyber Crime: नोएडा में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक से ठगे 34 लाख रुपए
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में एक और बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 34 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित राम बहादुर नोएडा के सेक्टर-120 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई है। राम बहादुर को कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एसबीआई सिक्योरिटी नाम से एक लिंक मैसेज के जरिए भेजा गया। लिंक खोलने पर एक व्हाट्सएप नंबर दिखा, जिस पर संपर्क करने पर चैटिंग शुरू हो गई। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते हुए निवेश, आईपीओ और स्टॉक मार्केट में कमाई के कई “सुनहरे मौके” दिखाए।
शुरुआत में आरोपी ने पीड़ित को 5,000 रुपये निवेश करने को कहा और कुछ घंटों में यह रकम 5,448 रुपये हो गई, जो पीड़ित के वॉलेट में दिखाई गई। यह देख राम बहादुर को विश्वास हो गया कि कमाई वास्तव में हो रही है। लालच और विश्वास के जाल में फंसकर उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट और ऐप के जरिए राम बहादुर को उनका पैसा मुनाफे के साथ दिखाया, लेकिन जब उन्होंने बड़ी रकम यानी करीब 34 लाख रुपये निवेश कर दिए, उसके बाद न तो वेबसाइट खुली और न ही फोन कॉल्स का कोई जवाब मिला।
जब तक राम बहादुर को ठगी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी लिंक, वेबसाइट और सभी चैट को डिलीट कर चुके थे। पीड़ित ने तुरंत नोएडा साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार यह एक सुनियोजित साइबर गिरोह का काम हो सकता है, जो सोशल मीडिया के जरिए भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहा है।