उत्तर प्रदेश : मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने हापुड़ में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने आज हापुड़ में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन...

Hapur News : मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने आज हापुड़ में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया। इनमें ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान और दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर शामिल हैं। ये पहल क्षेत्र के विकास, पर्यावरण संरक्षण, और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन
हापुड़ परिवहन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए छह नई बसें प्राप्त हुईं, जिन्हें सांसद अरुण गोविल ने मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “माननीय योगी जी और मोदी जी की सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह बस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाएगी, जिससे रोजगार, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।” इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान
सांसद अरुण गोविल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम किया जा सके।
दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर
सांसद अरुण गोविल ने दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का भी आयोजन किया। इस शिविर में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिससे उन्हें अपने दैनिक जीवन में सुविधा हो सके।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, कुणाल चौधरी, कपिल एसएम, मोहन सिंह, अमित कुमार शर्मा, मनोज तोमर, सतीश सिंघल, मुदित गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष मुनेश त्यागी, पवन गर्ग, दिनेश त्यागी, सुनील वर्मा, कपिल सिंघल, प्रवीन शर्मा, श्योदन सिंह, अमित शिवाल, योगेंद्र चौधरी, जिनेंद्र चौधरी, भूपेंद्र सिंह, गौरव रुड़कीवाल, राकेश त्यागी, सभासद ज्योति सिंह, सभासद आदित्य सूद, प्रशांत त्यागी, रोहतास यादव, अजय, शैलेंद्र राणावत, और पुनीत गोयल उपस्थित रहे।