Noida Crime: नोएडा में फर्जी मार्कशीट और डिग्री रैकेट का पर्दाफाश, गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में फर्जी मार्कशीट और डिग्री रैकेट का पर्दाफाश, गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए ऐसे गिरोह को बेनकाब किया है, जो नकली मार्कशीट और डिग्री बनाकर बेरोजगार युवाओं को धोखे से प्राइवेट नौकरियों में धकेल रहा था। थाना फेज-1 पुलिस ने इस कार्रवाई में सरगना अभिमन्यु गुप्ता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के सेक्टर-1 स्थित कमर्शियल ऑफिस पर छापेमारी की, जहां से 66 फर्जी मार्कशीट, दो लग्जरी कारें, एक स्कूटी, प्रिंटर मशीन, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
नोएडा ज़ोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह बीते डेढ़ साल से सक्रिय था और विभिन्न राज्यों के बोर्डों व विश्वविद्यालयों के नाम पर नकली शैक्षणिक दस्तावेज तैयार कर रहा था। गिरोह के ग्राहक अधिकतर वे लोग होते थे जो प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पाना चाहते थे लेकिन उनके पास आवश्यक डिग्री या अंकपत्र नहीं होते थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह ग्राहकों से फर्जी मार्कशीट बनवाने के लिए ₹80,000 से लेकर ₹2 लाख तक की मोटी रकम वसूलता था। दस्तावेजों की क्वालिटी इतनी असली जैसी होती थी कि प्राइवेट संस्थानों में आसानी से वैरिफाई नहीं हो पाता था और लोग फर्जी कागज़ों के दम पर नौकरी पा जाते थे।
गिरोह का सरगना अभिमन्यु गुप्ता खुद को एक एजुकेशन कंसल्टेंट बताकर काम करता था। उसके नेटवर्क में कई सहयोगी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह के संपर्क में देशभर के सैकड़ों युवक-युवतियां आ चुके हैं, और यह रैकेट अन्य राज्यों तक भी फैला हो सकता है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई