Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में गौकशी में लिप्त बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में गौकशी में लिप्त बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक फरार
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौकशी में लिप्त बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान नाजिम पुत्र युनूस के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कांबिंग अभियान चला रही है।
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, थाना दादरी पुलिस देर रात बाईपास रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वे रुकने के बजाय बाइक को तेज़ी से दौड़ाते हुए फरार होने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और चिटहैरा श्मशान घाट के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नाजिम के पैर में गोली लग गई।
पुलिस के अनुसार नाजिम गौकशी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, एक रस्सी, सिरिंज, इंजेक्शन, पशु काटने में इस्तेमाल होने वाले औज़ार और चोरी की बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरार साथी की तलाश में सघन कांबिंग की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि गौकशी जैसे मामलों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।