उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सीवर ओवरफ्लो के चलते अभयखंड और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग परेशान

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सीवर ओवरफ्लो के चलते अभयखंड और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग परेशान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन के इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं। अभयखंड और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में समस्या सबसे ज्यादा है। सड़कों से लेकर पार्कों तक गंदा पानी बह रहा है। लोग बदबू और बढ़ती गंदगी से परेशान हैं। आरोप है कि लगातार शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अभयखंड एक में पिछले दिनों ही सीवर लाइन की सफाई कराई गई थी। कुछ दिन हालात ठीक रहे, लेकिन अब फिर से सीवर लाइन ओवरफ्लो होने लगी है। स्थानीय निवासी एमएस रावत ने बताया कि वह 80 वर्ष के हैं। घर के बाहर ही सीवर का पानी जमा होने से घर में कैद होकर रह गए हैं। फिसलन बनी हुई है, जिसके चलते गिरने का डर रहता है। इसलिए टहलने भी नहीं जा पाते। उनका आरोप है कि स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन गंदे पानी में गिरते हैं। अभयखंड निवासी सुनील त्यागी का कहना है कि जब से इंदिरापुरम नगर निगम को हैंडओवर हुआ है, सीवर ओवरफ्लो की समस्या बढ़ गई है। दर्जनों बार शिकायत करते हैं। अधिकारियों को फोन भी किया जाता है। आश्वासन मिलता है कि समस्या का निवारण कर देंगे, लेकिन गंदगी लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि मैनहोल का ढक्कन भी जर्जर है, जिससे कोई भी इसमें गिर सकता है।

इंद्रप्रस्थ के पार्कों तक भरा सीवर का पानी

टीला मोड़ स्थित जीडीए की आवासीय योजना इंद्रप्रस्थ में भी सीवर ओवरफ्लो के कारण लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी बाली सिद्धू ने बताया कि डी ब्लॉक में समस्या सबसे ज्यादा है। मुख्य मार्ग से लेकर अंदरूनी गलियों तक सीवर का पानी बह रहा है। करीब एक दर्जन मैनहोल ओवरफ्लो हो रहे हैं। यहां तक कि पार्क में भी सीवर का गंदा पानी भर गया है। शिकायत लगातार की जा रही हैं, लेकिन अधिकारी मौन हैं। कपिल मिश्रा का कहना है कि सड़कों की स्थिति नारकीय हो गई है। पैदल गुजरना भी दूभर है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। बड़े वाहनों के निकलने पर गंदे पानी के छींटे दूर तक आते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है।

सीवर के पानी से गंदगी बढ़ रही है। पानी पहले से गंदा है और इसके सड़ने से दुर्गंध फैल रही है। इसीलिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इंद्रप्रस्थ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज का कहना है कि डी ब्लॉक में ही सबसे ज्यादा लोग रहते हैं। इस समस्या के कारण पांच हजार से अधिक लोग परेशान हैं। एक दो माह में जीडीए की टीम आती है और सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। सफाई के सात-आठ दिन बाद फिर वही हालात हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेन लाइन से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण समस्या बनी हुई है, जिस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

पेयजल लाइन में लीकेज से हुआ जलभराव

वैशाली सेक्टर दो के डी ब्लॉक में पेयजल लाइन में लीकेज के कारण पानी बह रहा है। रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानी निवासी अजय कुमार गुप्ता का कहना है कि दुर्गा मंदिर के पीछे जगन्नाथ पार्क में लीकेज हुआ है। पहले पार्क में पानी भरा, जिसके बाद बाहर सड़क पर भी जलभराव की स्थिति हो गई है। पार्क में पानी भरने से लोग सैर करने भी नहीं जा पा रहे हैं। कई हजार लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत की जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हुई।

इंद्रप्रस्थ में सीवर ओवरफ्लो की शिकायत मिली है। टीम भेजकर लाइन की सफाई कराई जाएगी। मेन लाइन से कनेक्टिविटी भी जल्द कराएंगे। – राज कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता, जीडीए।

पूरे इंदिरापुरम में सीवर लाइनों की सफाई कराई जा रही है। अभयखंड की समस्या का जल्द निवारण होगा। पेयजल लाइन में लीकेज ठीक करने को टीम भेजी है। – केपी आनंद, अधिशासी अभियंता, जलकल विभाग, नगर निगम।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button