दिल्लीभारत

नई दिल्ली: 49वें स्थापना दिवस पर पी. शिवमणि ने शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली: -सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर समारोह का आयोजन

नई दिल्ली, 01 फरवरी : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के 49वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, दिल्ली में शनिवार को भव्य पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को महानिदेशक, एवीएसएम, पीटीएम परमेश शिवमणि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह पुष्पांजलि उन कर्मियों के प्रति गहरे सम्मान और स्मरण का क्षण है, जिन्होंने अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। समारोह में शहीद वीरों के सम्मान में मौन भी रखा गया। इस अवसर पर आईसीजी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम देश के समुद्री हितों की रक्षा और विशाल समुद्र तट की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भारतीय तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button