उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: डिलीवरी ब्वॉयज ने सिक्योरिटी गार्ड्स को पीटा, एक महिला भी जख्मी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: डिलीवरी ब्वॉयज ने सिक्योरिटी गार्ड्स को पीटा, एक महिला भी जख्मी
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। टीला मोड़ इलाके में भोपुरा के पास स्थित कोयल एंकलेव योजना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल तीन दिन पूर्व यहां डीएमआरसी एंपलाइज की सोसायटी पर्ल रेजीडेंसी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों पर बिलिंकइट के दो डिलीवरी ब्वॉयज ने अपने तीन अन्य साथियों की मदद से हमला बोल दिया। लोहे की रॉड से गार्ड्स के साथ जमकर मारपीट की गई। हमलावरों ने महिला गार्ड्स को भी नहीं बख्शा। गार्ड्स की गलती यह थी कि उन्होंने डिलीवरी ब्वॉयज को चेकिंग के लिए रोकने की गलती की थी।
सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर लोनी निवासी सुंदर सिंह ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें दो डिलीवरी ब्वॉयज और तीन उनके साथी, जो गार्ड्स के द्वारा रोके जाने पर उन्होंने फोन करके बुलाए थे। सुंदर सिंह ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉयज पसौंडा निवासी प्रशांत और लवकुश सोसायटी के “डी” टॉवर में सामान की डिलीवरी करने पहुंचे थे। वापसी में तेजी से बाइकें दौड़ाते समय गार्ड्स ने उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते जांच के लिए रोक लिया, फिर क्या था, दोनो आपा खो बैठे। गाली गलौज करने लगे और मौके से फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। सुंदर सिंह ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉयज ने फोन करके अपने साथी अंकित, चाहत और अमित को सोसायटी के गेट पर बुलाया लिया, उनके हाथों में लाठी, डंडे और लोहे की रॉड थी। पांचों ने मिलकर सोसायटी की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स पर बेरहमी से हमला कर दिया। सिर फोड़ दिए। एक महिला गार्ड भी हमले में बुरी तरह चोटिल हुई है। मामले में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे