Faridabad: फरीदाबाद में गेस्ट टीचर ने रक्तदान शिविर और भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद अतिथि अध्यापक संघ ने बलिदानी अतिथि अध्यापिका राजरानी के जन्मदिवस पर महाराणा प्रताप भवन में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। संत भगत सिंह चैरिटेबल अस्पताल और बत्रा अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, कॉलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, ऑक्सीजन लेवल, वजन आदि की जांच की गई, जिसमें 338 लोगों ने अपनी जांच कराई। साथ ही, आयोजन में अटूट भंडारे की व्यवस्था भी की गई। राजरानी 7 सितंबर 2008 को रोहतक में प्रशासन की गोली का शिकार हुई थीं। रोजगार के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने शहादत दी। उनका सपना था कि हरियाणा के सभी गैस्ट टीचर्स को नियमित किया जाए। उनकी याद में हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में अतिथि अध्यापिका कमलेश हुड्डा ने राजरानी की याद में रक्तदान किया। जिला संयोजक ईनामी सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में जिले के अनेक शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गैस्ट टीचर्स ने घोषणा की कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई नियमित होने तक जारी रखेंगे। आयोजन में जिला प्रधान रघु वत्स, उमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र शर्मा बबली सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में राजरानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ