उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गरजा बुलडोजर, अवैध कालोनियों तोड़ीं, मोरटा और भोवापुर में एक्शन
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गरजा बुलडोजर, अवैध कालोनियों तोड़ीं, मोरटा और भोवापुर में एक्शन
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सख्त है। जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मोरटा और भोवापुर गांव की जमीन पर विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया। जीडीए की कार्रवाई के दौरान स्थानीय डेवलपर्स ने काफी विरोध किया लेकिन पुलिस बल की मदद से प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई जारी रखी और बाउंड्रीवाल और कालोनी के लिए लगाए गए विद्युत पोल गिरा दिए। प्रवर्तन दस्ते का विरोध कर रहे लोगों को पुलिसबल ने मौके से खदेड़ दिया।
जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मोरटा गांव में राजीव त्यागी द्वारा 300 वर्गमीटर पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को जमींदोज कर दिया। कार्यवाही के दौरान जीडीए टीम ने विरोध का मुकाबला करते हुए कार्रवाई जारी रखी और पूरा करके ही दम लिया। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी निर्माण करने से पहले मानचित्र अप्रूवल जरूर लें। जीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन दस्ते ने भोवापुर गांव की जमीन पर उत्तम चौधरी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनी तोड़ दी। कालोनी का निर्माण करीब 4500 वर्ग मीटर जमीन पर किया जा रहा था। अवैध कॉलोनी पर जीडीए का बुलडोजर काल बनकर टूटा। कॉलोनी की चारदीवारी को तोड़ने के साथ ही बुलडोजर की मदद से सड़क और विद्युत पोल तोड़ दिए गए।
अवैध कालोनी में निवेश न करने की अपील की
मौके पर प्रवर्तन प्रभारी ने लोगों से अवैध कालोनी में निवेश न करने की अपील की गई। प्रवर्तन प्रभारी ने कहा कि जीडीए के क्षेत्र में कहीं भी निवेश करने से पहले जीडीए से संपत्ति की वैद्यता के बारे में अवश्य पता कर लें।