खरीद नही होने से धान भीग रही किसानों की नही सुन रही सरकार- प्रदीप चौधरी
* गांवों में काफी लोगों ने विभिन्न पार्टियां छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की
रिपोर्ट :कोमल रमोला
रायपुररानी 26 सितंबर : कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने आज रायपुररानी ब्लॉक के एक दर्जन से ज्यादा गांव में चुनावी प्रचार करते हुए अपने लिए वोट मांगे। आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को कई जगहों पर लड्डुओं से तोला गया। इसके अलावा आज उनके आवास और कार्यक्रमों में काफी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार धान की खरीद नहीं कर रही है और जिसकी वजह से किसानों की फसलें बरसात में भीग रही हैं। सरकार ने हमेशा ही किसानों को परेशान किया है। आज युवा को नौकरी नहीं मिल रही हैं।
आज गांव ठरवा में सोमनाथ ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। ज्यादातर गांवों में कार्यक्रमों में ग्रामीणों की काफी भीड नजर आई।