रायपुररानी में शक्ति रानी शर्मा की लहर, कहा- हर क्षेत्र का होगा चहुँमुखी विकास
रिपोर्ट : कोमल रमोला
रायपुररानी, 24 सितंबर
कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने रायपुररानी मंडल में लोगों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने त्रिलोकपुर, टपरिया, मानकटबरा, भरोली, बधोर, रायपुररानी, भूड़, प्यारेवाला, हंगोली, गाढ़ी कोटाहा, बडोना कलां, हरीपुर में जनसंपर्क किया।
शक्ति रानी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वे यहां सभी आमजन की सेवा करने आई हैं। उन्होंने कहा कि रायपुररानी के विकास के लिए सबसे ज़रूरी है अच्छे स्कूल कॉलेज अस्पताल और रोज़गार के अवसर उपलब्ध हों। यहां के लोगों के पास संसाधनों की कमी न हो इसके लिए वे काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए ताकि उनकी जरूरतें वो ख़ुद पूरी कर सकें। हम मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया करवाएंगे। सड़क, बिजली-पानी की दिक़्क़त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुझे आप विधानसभा में भेजिए मैं आपकी आवाज़ वहाँ उठाऊँगी। बाक़ी जो बड़े काम हैं वो आपका बेटा कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा में बैठा है वो मुझसे ज़्यादा आपकी सेवा करेगा।
प्रचार में जुटी प्रीति शर्मा
शक्ति रानी शर्मा की बड़ी बहु प्रीति शर्मा ने मंगलवार को प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने शक्ति रानी शर्मा के लिए वोट की अपील की और कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का विकास करवा सकती है। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाती हैं की कालका में रोजगार के नए अवसर आएंगे। एचएमटी को दोबारा स्थापित करने की कोशिश करेंगे। नहीं हुआ तो कोई नयी इंडस्ट्री लाएंगे। हम सभी को नशे की समस्या को उखाड़ फैंकना है।