अब दिल्लीवालों को टेलीफोन पर भी मिलेगा उपचार
-दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 13 विशेषज्ञताओं के लिए शुरू की टेली-मेडिसिन सेवाएं
नई दिल्ली, 9 सितम्बर : दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विशेषज्ञता आधारित टेली-मेडिसिन सेवाओं का प्रावधान शुरू किया है। इसका उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मरीजों को उनके घर पर ही सुलभ एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें अस्पताल की ओपीडी की कतारों से मुक्ति दिलाना है।
दिल्ली की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ वंदना बग्गा ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से मरीज स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर वीडियो कॉल के जरिये डॉक्टरों और विशेषज्ञों से परामर्श कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 13 विशेषज्ञताओं की पहचान की है जिनमें सामान्य चिकित्सा, सामान्य सर्जरी,स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, मनोचिकित्सा, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा शामिल हैं। ये सभी सेवाएं ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन पोर्टल के तहत निःशुल्क उपलब्ध हैं।
डॉ बग्गा ने बताया कि विभाग द्वारा ई-संजीवनी पर चिकित्सा सेवाएं शुरू किए हुए अभी कुछ सप्ताह ही हुए हैं, लेकिन पूरी दिल्ली में टेलीमेडिसिन सेवाओं के उपयोग के प्रति एक अच्छी शुरुआत देखी गई है।ये सेवाएं सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदान की जाएंगी। इस संबंध में 75 डॉक्टर और 67 लिंक अधिकारी तैनात किए जा चुके हैं। जल्द ही विभाग सभी आर्थिक वर्गों और आयु समूहों को टेलीमेडिसिन सेवा के बाबत जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान शुरू करेगा।