अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की अधिगृहीत भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। अवर अभियंता ने एक्सप्रेसवे थाने में कई लोगों को नामजद करते हुए तीन मुकदमे दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्क सर्किल 9 के अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने पहली शिकायत दर्ज कराई कि भंवर सिंह, टीकम सिंह और महावीर सिंह ने नगली वाजिदपुर गांव में प्राधिकरण की अधिगृहीत भूमि पर खसरा संख्या 72, 73 और 74 पर अवैध निर्माण किया है। दूसरी शिकायत में बताया कि सेक्टर 130 में पांच प्रतिशत आबादी के भूखंडों के पास खसरा संख्या 188 की भूमि पर बाउंड्रीवाल तोड़कर अवैध रास्ता बनाया जा रहा है। गांव की ओर बनी बाउंड्रीवाल को भी कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है। दूसरे मामले में गांव नगली नगला के खसरा संख्या 4/2 की भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस भूमि पर परमाल, विजय सिंह, अजय सिंह, राकेश कुमार, बृजपाल और विमल कुमार अवैध निर्माण कर रहे हैं।