जन्माष्टमी पर वृंदावन के लिए 15 अतिरिक्त बसों में सवार हुए यात्री
जन्माष्टमी पर वृंदावन के लिए 15 अतिरिक्त बसों में सवार हुए यात्री
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से रविवार और सोमवार को मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन के लिए 15 अतिरिक्त बसें भेजी गईं। रविवार रात को मथुरा जाने के लिए बसों में भीड़ रही। हालांकि, सोमवार को सामान्य दिनों की तरह यात्रियों ने सामान्य संख्या में सफर किया।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में 291 बसें हैं। इनमें से नोएडा डिपो में बसों की संख्या 171 है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को यात्रियों की अधिकता के कारण बसों की संख्या बढ़ाई गई। मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन के लिए बसें भेजी गईं। सोमवार को भी अतिरिक्त बसें चलाई गईं। उन्होंने बताया कि अब मंगलवार को लौटने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होगी। ऐसे में अतिरिक्त बसों की सुविधा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कम भीड़ वाले रूटों से अतिरिक्त बसें हटाकर इन शहरों के लिए लगाई गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को अतिरिक्त बस फेरों की सुविधा दी जा रही है। 22 से 25 अगस्त तक 30668 अभ्यर्थियों ने बसों में यात्रा की है। सरकार के आदेशानुसार कोई टिकट शुल्क नहीं लिया गया है। अभ्यर्थियों का 408927 रुपए का टिकट शुल्क माफ किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को 31 अगस्त तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।