Delhi Rain: गाजीपुर में मां-बेटे की मौत मामले में LG पर बरसे संजय सिंह, कहा- ये हादसा नहीं हत्या

गाजीपुर में मां-बेटे की मौत मामले में LG पर बरसे संजय सिंह, कहा- ये हादसा नहीं हत्या
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन गई. इस बीच पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक महिला और उसका बच्चा जलभराव वाले नाले में गिरकर डूब गए.अब इस मामले में AAP सरकार LG पर हमलावर है. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने महिला और बच्चे की मौत के लिए DDA को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कहा कि ये हादसा नहीं हत्या है.
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बुधवार को दिल्ली सहित कई राज्यों में भयंकर बारिश हुई. बारिश की वजह से कई इलाको में जलभराव हो गया. इस दौरान हमारे विधायक, मंत्री और पार्षदों ने मौके पर जाकर काम किया. जलभराव की वजह से एक और घटना हुई, जिस पर BJP और LG मौन हैं. मयूर विहार फेस 3 पर डीडीए जो एलजी के अधीन आता है, वहा पर नाले का निर्माण हो रहा है. नाले को ढका नही गया, जिसकी वजह से ढ़ाई साल का बच्चा नाले में गिर गया, उसे बचाने के लिए मां भी नाले में कूद गई. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.संजय सिंह ने कहा कि ये यह हादसा नहीं हत्या है. डीडीए के लोग इसके लिए जिमेदार है.