उत्तर प्रदेशदिल्लीभारत

छुट्टी में खुला स्कूल और पलट गई बस, 12 बच्चे हुए घायल

छुट्टी में खुला स्कूल और पलट गई बस, 12 बच्चे हुए घायल

अमर सैनी

नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बे के फलेदा में बुधवार दोपहर छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल बस दूसरे वाहन को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर रास्ते में पलट गई। हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए। मुहर्रम की सरकारी छुट्टी होने के बाद भी स्कूल खुला था।
जानकारी के मुताबिक गांव फलेदा में लक्ष्मी देवी पब्लिक स्कूल है। विद्यालय में कक्षा दस तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। इस स्कूल की बस नंबर यूपी 16टी 6992 बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने उनके गांव नगला करौली जा रही थी। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। स्कूल से कुछ दूरी पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय बस का पहिया नाली में धंस गया। इसके चलते बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कान्हा, दे दे
देवकी, तरुण, नितिन, सोना, कल्पना, देवा, पंथ भाटी, मीनाक्षी राघव, दक्ष भाटी समेत 12 बच्चे घायल हो गए।हादसे से बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और बस के शीशा तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। लोगों ने घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मामूली रूप से चोटिल बच्चों को घर भेज दिया गया। जबकि सिर में गंभीर चोट लगने से घायल कान्हा, यश और छात्रा विक्टोरिया को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

छुट्टी के दिन भी खुला था स्कूल

जिले में बुधवार को मुहर्रम की सरकारी छुट्टी थी। ज्यादातर स्कूल बंद थे, लेकिन लक्ष्मी देवी पब्लिक स्कूल के संचालकों ने छुट्टी नहीं की। अभिभावकों ने कहा कि क्षेत्र स्थित पब्लिक स्कूल जिला प्रशासन द्वारा घोषित की जाने वाली छुट्टी के आदेशों को नहीं मानते हैं। अगर आज स्कूल की छुट्टी रही होती तो शायद हादसा नहीं हो पाता।

बस का पहिया धंसा

स्कूल के प्रबंधक रविंद्र सिंह ने कहा कि साइड देने के दौरान गीली मिट्टी में पहिया धंसने से बस पलट गई थी। शीशा टूटने से कुछ बच्चों को मामूली रूप से चोटें आईं हैं। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। छुट्टी के दिन स्कूल खोलने पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के किसी स्कूल में छुट्टी नहीं की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button