बुरे फंसे दारोगा, खुद ने नहीं लगाया था हेल्मेट और दूसरों के काट रहे चालान
बुरे फंसे दारोगा, खुद ने नहीं लगाया था हेल्मेट और दूसरों के काट रहे चालान
अमर सैनी
गाजियाबाद। लोनी बार्डर थानाक्षेत्र की लालबाग चौकी पर तैनात दारोगा जी उस समय बुरी तरह फंस गए जब वह खुद मोटरसाइकिल पर बिना हैल्मेट के सवार थे और लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में एक बाइक सवार का चालान काट दिया। दारोगा जी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार महिला दारोगा भी बिना हेल्मेट के ही थीं। तीन-चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। इन युवकों का कहना था कि हमारा चालान काट दिया ठीक है लेकिन आपने भी हेल्मेट नहीं लगाया है तो अपना भी चालान काटो। इतना सुनते ही दारोगा जी कहने लगे मैं कुछ नहीं कर रहा, तुम्हे जो करना है करो। साथ ही उन्हें चौकी जाने की जल्दी भी लगने लगी।
मजेदार बात यह रही कि इन युवकों ने दारोगा जी की वीडियो भी बना ली। वीडियो बनते देख दारोगा जी के पैर उखड़ गए और वह वीडियो में युवकों से अपना पीछा छुड़ाकर भागते नजर आ रहे हैं और आक्रोशित युवक उनसे नाम और पोस्टिंग के बारे में सवाल कर रहे हैं। दारोगा जी अपनी तैनाती गाजियाबाद कमिश्नरेट के लोनी बार्डर थाने की लालबाग चौकी पर बता रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उस पर तरह -तरह के कमेंट कर पुलिस को ही कटघरे में खड़ी कर रहे हैं। यह मामला बुधवार शाम का बताया जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी को लोगों ने नियमों का पालन करने पर घेरा हो। सबके हाथ में मोबाइल और सोशल मीडिया के सशक्त होने से अब यह अक्सर होने लगा है। जाहिरतौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो उन पुलिस वालों के लिए सबक का काम करेगा जो खुद को कानून से ऊपर मानते हैं।