
जयपुर में 750 अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई, मौके पर तैनात सैकड़ों पुलिसकर्मी
राजस्थान के जयपुर विकास प्राधिकरण आज से मानसरोवर क्षेत्र में 750 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़ेगा। इनमें ज्यादातर दुकानें हैं। किसी भी विरोध की संभावना को देखते हुए मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसवाले भी मौजूद हैं। कार्रवाई की शुरुआत मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से हो गई है। बता दें इससे पहले जेडीए ने मानसरोवर इलाके में 18 जून को 65 मकान और दुकानों को ध्वस्त किया था।
आज न्यू सांगानेर रोड पर कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां 700 दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। न्यू सांगानेर रोड के दुकानदारों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि यहां साढ़े 6 किलोमीटर रोड पर 700 दुकानें है। जेडीए ने हमें महज 5 दिन का समय दिया है, जो काफी कम है। किरायेदारों को भी घर खाली करने में समय लगता ह। हम तो यहां 30-40 साल से व्यापार कर रहे हैं। तुरंत कहां जाएंगे।