![दिल्ली पुलिस ने चाकू मारकर लूटपाट करने वाले चार नाबालिक सहित पांच बदमाशों को पकड़ा](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-29-at-2.12.04-PM-2-780x470.jpeg)
दिल्ली पुलिस ने चाकू मारकर लूटपाट करने वाले चार नाबालिक सहित पांच बदमाशों को पकड़ा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने चाकू मारकर लूटपाट करने वाले चार नाबालिक सहित पांच बदमाशों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान वेस्ट विनोद नगर निवासी 23 वर्षीय तुषार के तौर पर हुई है. जबकि बाकी आरोपी की उम्र 14, 16 और 17 साल है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि नागलोई के रहने वाले 20 वर्षीय तौसीफ आनंद विहार बस अड्डे के पास तड़के 3 बजे बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान स्कूटी और मोटरसाइकिल सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तौसीफ के साथ लूटपाट की कोशिश की. उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने तौसीफ को चाकू मार कर घायल कर दिया और उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए. आरोपी के पास से लूट गया मोबाइल वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद हो गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लग रही है कि उन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.