ऑटो में बिठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो बदमाश आनंद विहार इलाके से गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला की एसटीएफ की टीम ने ऑटो में बिठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए। दो बदमाश को आनंद विहार इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटी गई ज्वेलरी और वारदात में इस्तेमाल चाकू और ऑटो बरामद हुआ है। शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर निवासी मोहम्मद शहजाद और शाहिद अनवर के तौर पर हुई है। डीसीपी ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद शहजाद और शाहिद अनवर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लूटी गई ज्वेलरी और वारदात इस्तेमाल चाकू और ऑटो बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पैसेंजर को सस्ता किराया का झांसा देकर ऑटो पर बिठाते थे और उनके बैग कीमती सामान चुराते थे। अगर पैसेंजर की नजर उन पर पड़ती तो वह चाकू दिखाकर सामान लूट लेते और पैसेंजर को चलती ऑटो। से फेंक कर फरार हो जाते थे।